
शहरी परिदृश्य
1950 में भारत के गणतंत्र की नींव के साथ राज्यों का पुनर्गठन हुआ, इसके फलस्वरूप मध्य प्रदेश राज्य की स्थापना 1956 में की गयी, सन 2000 तक भौगोलिक रूप से मध्य प्रदेश सबसे बड़ा राज्य था। सन 2000 में इसका विभाजन कर छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की गयी, इसके बावजूद भी यह राजस्थान के बाद दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। देश के कुल क्षेत्रफल का 9.5% (308,000 वर्ग की.मी.) और 6% जनसंख्या (7.25 करोड़) मध्य प्रदेश में है। देश की कुल नगरीय जनसंख्या के आधार पर मध्य प्रदेश अपनी 5.57% जनसंख्या के साथ आठवे स्थान पर आता है।
नया क्या है
- सूचना - मध्यप्रदेश नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम,1999 के अंतर्गत महापौर/अध्यक्ष के पदों के आरक्षण की कार्यवाही के संबंध में l
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप 2023
- सूचना - भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आर्दश किरायेदारी अधिनियम 2020 का प्रारूप सामान्य जन के सुझावआमंत्रित करने हेतु प्रर्दशित किया जा रहा है। आप अपने सुझाव cmamp14@mpurban.gov.inअथवा lsbaghel.mpuad@gmail.com पर दिनांक 31.10.2020 तक प्रेषित कर सकते है।
आदेश/परिपत्र
- सफाई संरक्षकों को वेतन भुगतान में विलम्ब न होने के संबंध में l
- प्रदेश के नगरीय निकायों के लंबित विद्युत देयकों के भुगतान के संबंध में l
- वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग बैठक दिनांक 14-01-2021 के निरस्तीकरण किये जाने के सम्बन्ध में |
- सी एम् हेल्पलाइन अंतर्गत आगामी ग्रेडिंग दिनांक 20-01-2021 के सम्बन्ध में |
- नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड वाहनों हेतु राशि आवंटित किये जाने के संबंध में l
- नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड वाहनों हेतु राशि आवंटित किये जाने के संबंध में l
- नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड वाहनों हेतु राशि आवंटित किये जाने के संबंध में l
- स्थानांतरण आदेश l
- स्थानांतरण आदेश l
- निलंबन आदेश (तत्का. मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद् शिवपुरी वर्तमान पदस्थापना नगर पालिका परिषद् चन्देरी जिला अशोकनगर के संबंध में) |
समाचार
- 12 नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड लेने 2 करोड़ 25 लाख स्वीकृत
- नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह से मिले क्रेडाई के पदाधिकारी
- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह एक जनवरी को इंदौर में
- नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय के ई-नगरपालिका पोर्टल से होंगे लिंक
- नवगठित नगरीय निकायों में नियुक्त होंगे प्रशासक
- मुख्यमंत्री श्री चौहान 5 दिसंबर को नगरीय निकायों को स्वच्छता सेवा सम्मान- 2020 से करेंगे सम्मानित
- चार नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड वाहनों के लिये 45 लाख आवंटित
- किसानों को आत्मनिर्भर बनाने किसान कल्याण योजना मील का पत्थर साबित होगी
- कोरोना से बचाव के लिये मास्क ही है सबसे प्रभावी साधन
- सफाई कर्मचारियों के हित में योजना बनाने समिति गठित
निविदा/ एन.आई.टी.
- कुटेशन - चौराहा निर्माण कार्य हेतु, शिवपुरी l
- निविदा - मुक्ति धाम पर चबूतरे निर्माण कार्य, रीवा l
- निविदा - पेवर्स ब्लॉक निर्माण कार्य, शिवपुरी l
- निविदा - साइन बोर्ड कार्य, शिवपुरी l
- निविदा - पुताई कराने का कार्य, शिवपुरी l
- निविदा - पानी की टंकी एवं सी.सी. फुटपाथ निर्माण कार्य, शिवपुरी l
- निविदा - पेवर्स ब्लॉक निर्माण कार्य, शिवपुरी l
- निविदा - साइन बोर्ड लगाने का कार्य, शिवपुरी l
- निविदा - साइन बोर्ड निर्माण कार्य, शिवपुरी l
- निविदा - पार्क में जाली लगाने का कार्य, शिवपुरी l